Ranchi:उपायुक्त ने किया बुंडू प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण,विभिन्न योजनाओं का किया गया निरीक्षण

राँची।आज दिनांक 24 जुलाई 2021 को उपायुक्त श्री छवि रंजन एवं उप विकास आयुक्त,श्री विशाल सागर ने बुंडू प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। प्रखंड कार्यालय पहुँचने पर उपायुक्त एवं उपविकास का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। उपायुक्त श्री छवि रंजन ने तैमारा पंचायत के हुसीरहातू ग्राम में हरित ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी, दीदी बगिया योजना, टीसीबी, डोभा निर्माण योजनाओं का निरीक्षण किया।

मनरेगा अंतर्गत वर्ष 2019-20 में तैमारा पंचायत ग्राम हुसीरहातू में लखीराम मुंडा के जमीन में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत सेमियालता और आम बागवानी का उपायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। इस पर खुशी जाहिर करते हुए उपायुक्त ने दूसरे किसानों को भी इसका लाभ देने का निर्देश दिया।

टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने तैमारा पंचायत भवन में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उपायुक्त श्री छवि रंजन ने टीकाकरण केंद्र में उपस्थित चिकित्सा कर्मियों के कार्यों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन गैस प्लांट, शौचालय निर्माण एवं कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कांची पंचायत के ग्राम बुरुडीह में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत वर्ष 2018-19 में 90% अनुदान के तहत 10 एकड़ जमीन में योजना का निरीक्षण भी उपायुक्त द्वारा किया गया। उपायुक्त ने यहां पॉलीहाउस भी देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

उपायुक्त द्वारा दशम फॉल थाना परिसर एवं राजकीय मध्य विद्यालय तैमारा में नव निर्मित शौचालय सह सौर ऊर्जा पंप सेट निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। तैमारा पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में चल रहे शौचालय निर्माण कार्य का भी उपायुक्त द्वारा जायज़ा लिया गया।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,बीपीएम,पीएम आवास कोऑर्डिनेटर, जेएसएलपीएस कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक अभियन्ता, कनीय अभियन्ता एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।