Ranchi:बोकारो की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगा कर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।यह घटना लालपुर थाना क्षेत्र स्थित श्रेया गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की सुबह हुई है।जहां बोकारो जिले के लालपनिया की रहने वाली शगुफ्ता परवीन नाम की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इधर छात्रा के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना हॉस्टल प्रबंधन के द्वारा लालपुर थाना की पुलिस को दी गई।जिसके बाद लालपुर थाना हॉस्टल पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।छात्रा ने क्यों फांसी लगाकर आत्महत्या की है अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को दे दी गई है।

error: Content is protected !!