Ranchi:बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही महिला पारा टीचर से एक लाख रुपए की छिनतई,पुलिस छानबीन में जुटी है..

राँची। राजधानी राँची के रातू थाना क्षेत्र में एक महिला सहायक शिक्षक (पारा टीचर) से दिनदहाड़े एक लाख रुपए की छिनतई हुई है।घटना रातू थाना क्षेत्र के फुटकलटोली के समीप हुई। बाईक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।हेहल जामुनटोली निवासी सहायक शिक्षिका मीना तिर्की थैले में एक लाख रुपए लेकर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो लोग आए और झपट्टा मारकर उनका थैला लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, मीना तिर्की बिजुलिया स्कूल में पारा टीचर हैं।घर बनाने के लिए बुधवार (28 फरवरी) को अपने पति सोहराई उरांव के साथ बैंक ऑफ इंडिया रातू चट्टी ब्रांच गईं थीं। बैंक से एक लाख रुपए निकाले और थैले में लेकर अपने घर जा रहीं थीं।पिर्रा रोड स्थित एनबी पेट्रोल पंप से अपनी स्कूटी (जेएच 01डीए 8657) से जब घर जा रही थी, तभी फुटकलटोली के समीप पीछे से अचानक बाईक सवार दो अपराधी आये और उनके हाथ से रुपए से भरा थैला झपटकर भाग गए।थैले में कुछ कागजात भी थे। थैला झपटने के बाद दोनों अपराधकर्मी हाजी चौक की ओर भाग गए। इस संबंध में थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज कराया है।पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही। फरवरी के महीने में यह तीसरा मौका है, जब बैंक से पैसे निकालकर जा रहे किसी व्यक्ति से इस तरह छिनतई हुई है।