Ranchi:दुर्घटनाग्रस्त कार से 428 बोतल नकली शराब बरामद,कार जब्त,कांके से कार में नकली शराब विदेशी ब्रांडेड बोतल में भरकर बिहार ले जा रहा था शराब माफिया..…

–त्योहारो से पहले अवैध माफिया नकली शराब कर रहे होटलो-ढाबो में कर रहे है सप्लाई, स्पेशल ब्रांच ने तैयार किया था शराब माफियाओं का लिस्ट, कार्रवाई का दिया था निर्देश

राँची।कांके थाना क्षेत्र से नकली शराब विदेशी ब्रांडेड बोतल में भरकर बड़ी मात्रा में सप्लाई की जा रही है। इसका खुलासा खुद कांके पुलिस ने दर्ज अपने प्राथमिकी में की है। सात अक्टूबर को कांके पुलिस ने एक काले रंग की कार को मिली सूचना के आधार पर खदेड़ा। लेकिन कार चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। हालांकि कार का एक्सीडेंट हो गया और पुलिस ने उसे जब्त कर लिया। पुलिस ने जब उक्त कार की जांच की तो बड़ी मात्रा में नकली विदेशी ब्रांडेड शराब की 428 बोतल पुलिस ने जब्त किया। जिसे बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने अपने प्राथमिकी में यह भी लिखा है कि कुछ दिनों से अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफिया कई लगातार झारखण्ड से नकली शराब ब्रांडेड विदेशी शराब की बोतलों में भरकर बिहार ले जा रहे है। इसके पीने से कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसकी सूचना कांके थाने को मिली थी। इसी सूचना पर पुलिस ने सात अक्टूबर को दिन के एक बजे गश्ती के दौरान एक काले रंग की टाटा टियागो कार का पीछा करना शुरू किया। कार चालक पुलिस को देख भागने लगे। भागने के क्रम में कार संग्रामपुर के पास एक पुल के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसके बाद कार चालक व उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति पुलिस के सामने भाग निकले। पुलिस ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि झाड़ियों का फायदा उठा शराब माफिया भागने में सफल रहे।

कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली शराब थे कार की सीट के नीचे व डिक्की में

पुलिस ने जब कार की चेकिंग शुरू की तो उसमें से नकली अंग्रेजी शराब के कई ब्रांडेड शराब मिले। कार की डिक्की और पिछली सीट के नीचे छिपा कर अवैध नकली शराब मैक्डोवेल की 216 बोतल, इंपीरियर ब्लू की 216 बोतल कुल 428 बोतल शराब अवैध रूप से बिहार जा रहा था। जिसपर सेल इन पंजाब ओनली लिखा था, ताकि यह ना लगे की शराब नकली है। जिस कार को पुलिस ने पकड़ा उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर02बीएच-9935 है। पुलिस ने उक्त कार और उसके मालिक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस छानबीन कर रही है कि अवैध नकली शराब यहां से बिहार ले जाने वाले शराब माफिया कौन थे। हालांकि अभी तक शराब माफियाओं तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।