रामगढ़: गैस टैंकर पलटने से गैस रिसाव के कारण राँची पटना रोड NH 33 में 13 घण्टे बाद परिचालन शुरू।

रामगढ़. कुजू थाना क्षेत्र स्थित लोहा गेट डायवजर्सन के पास सोमवार को एलपीजी लोडेड टैंकर पलट गया। इसकी वजह से गैस का रिसाव शुरू हो गया। करीब 7 घंटे तक गैस का रिसाव हुआ, जिसकी वजह से 4 लेन रूट पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। हालांकि गैस रिसाव बंद होने व टैंकर को उठाने के 13 घंटे बाद वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सका।

टैंकर ओड़िसा से गैस लोड कर नेपाल के लिए निकला था। कुजू घाटी के लोहा गेट डायवजर्सन के पास टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद टैंकर का प्रेशर मीटर टूट गया, जिसकी वजह से गैस का रिसाव शुरू हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर फौरन पुलिस पहुंची और घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और फौरन इस रूट पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

हालांकि बोकारो आई विशेषज्ञों की टीम ने गैस रिसाव को बंद किया और एक रूट पर वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया गया। शाम को टैंकर को उठाने के बाद दोनों ही रूट पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। इधर, टैंकर के ड्राइवर बिहार निवासी पवन कुमार को मामूली चोटें आई हैं।

One thought on “रामगढ़: गैस टैंकर पलटने से गैस रिसाव के कारण राँची पटना रोड NH 33 में 13 घण्टे बाद परिचालन शुरू।

  • January 14, 2020 at 7:12 pm
    Permalink

    Good day! Ⅾo yօu use Twitter? І’d ⅼike tߋ follow yoᥙ iff
    that ᴡould be ok.Ӏ’m absoplutely enjoying уour blog and look
    forward to new posts.

Comments are closed.