रामगढ़:पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद किया,दो गिऱफ्तार,दस चक्का ट्रक में 7 क्विंटल गांजा ले जा रहा था

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र स्थित हेसागढ़ा के समीप पुलिस ने दस चक्का ट्रक से 23 बोरे में करीब सात क्विंटल गांजा बरामद किया है।बताया जाता है कि बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये बतायी गयी है।पुलिस ने इस मामले में ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।प्रेसवार्ता में इस बात की जानकारी एसपी पीयूष पांडेय ने दी।एसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर मांडू थाना/कुजू ओपी क्षेत्र के एनएच 33 स्थिति हेसागढ़ा के समीप अभियान चलाकर पुलिस ने 10 चक्का ट्रक (JH 05 BV 5250) को रोककर छानबीन की गयी। ट्रक पर 23 बोरे में लगभग सात क्विंटल गांजा पाया गया।पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को हिरासत में लेते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक चालक शंकर रामाश्यारी (28 वर्ष) गांव मकठै, थाना सांपाकाटा, जिला कोकराजार (असम) और खलासी रंटू नमाता (30 वर्ष) गांव मिश्रीपाड़ा, थाना चाकुलिया, जिला पूर्वी सिंहभूम है। ट्रक जमशेदपुर से बरही जा रही थी।गांजा दो किलोग्राम के पैकेट में पैक था।वहीं एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। जब्त पदार्थ को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास करेगी।उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने लोगों से हमेशा सहयोग की अपील की। इस अभियान में रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, पुलिस निरीक्षक मांडू अंचल संजय कुमार गुप्ता, कुजू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद, पुअनि चेतन कुमार, कमलेश कुमार सिंह, सअनि उमेश कुमार सिन्हा व सशस्त्र बल शामिल थे।