राजधानी राँची में आग लगने से जिंदा जल गया एक युवक,दूसरे की स्थिति नाजुक,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित दिव्यायन तालाब के सामने बने कृष्णा अपार्टमेंट के आउट हाउस में गुरुवार की देर रात आग लग गयी। इस अगलगी में कमरे में मौजूद दामोदर लोहरा नामक युवक जिंदा जल गया है।वही रातू का रहनेवाला अमर तिग्गा नामक युवक गम्भीर रूप से घायल है, स्थिति गंभीर है।मृतक दामोदर सोनाहातू का रहनेवाला था।

जानकारी के अनुसार, मृतक दामोदर लोहरा अपने फुफेरे भाई मनोज के साथ कृष्णा अपार्टमेंट के आउटहाउस में ही रहता था।गुरुवार की रात करीब 10 बजे दामोदर का दोस्त अमर तिग्गा उससे मिलने आया हुआ था।आधे घंटे बाद ही अचानक आउटहाउस से चीखने की आवाज आने लगी। आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि जिस कमरे में दामोदर और अमर थे, उसमें धुआं भरा है। जमीन पर दामोदर मृत पड़ा था। जलने की वजह से उसकी मौत हो गयी थी। वहीं गंभीर रूप से झुलस चुका अमर तड़प रहा था।

लोगों ने इसकी जानकारी बरियातू पुलिस को दी गयी।इसके बाद एंबुलेंस से अमर को रिम्स भेजा गया।कमरे की निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि बिजली का तार, पंखा व बेड में आग लगी थी। हालांकि आउटहाउस में आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है।एफएसएल की टीम ने भी जांच की है।

इधर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।वहीं मृतक की भाभी बिलासी देवी ने बताया कि घटना के दौरान उनका देवर अपने दोस्त के साथ हीटर में आग ताप रहा था।इसी दौरान दामोदर ने खाना मांगा तो वह किचेन में खाना निकालने चली गयी। थोड़ी देर बाद वह चिल्लाने की आवाज सुनी तो उस कमरे की ओर पहुंची. वहां पहुंचने पर देखा कि पूरा कमरा धुआं से भरा पड़ा है।अंदर आग लगी थी और दोनों चीख रहे थे। इसके बाद वह भी दोनों को बचाने के लिए चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे।बिलासी देवी के अनुसार, उसका देवर नगर निगम की फॉगिग गाड़ी में काम करता था। मृतक के ममेरे भाई मनोज ने बताया कि आउट हाउस सिद्धार्थ मजूमदार का है।एक कमरे में दामोदर, जबकि दूसरे में वह खुद रहता था।