राजधानी में उपद्रव मामला:हिंसा में घायल चार आरोपी का रिम्स में इलाज चल रहा था,अस्पताल से छुट्टी मिला,पुलिस ने भेजा जेल

राँची।राजधानी राँची के मेन रोड में 10 जून को हुई हिंसक घटना में चार घायल आरोपी को बुधवार को रिम्स से छुट्टी दे दी गई है।उसके बाद चारों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। गौरतलब हो कि घटना में कई लोग घायल हुए थे।वहीं इन चार आरोपी घायलों का इलाज सर्जरी विभाग के डॉ विनय प्रताप की देखरेख में डेंगू वार्ड में चल रहा था। उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद डॉक्टर के द्वारा बुधवार को रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी अभियुक्तों को कड़ी सुरक्षा के बीच डेली मार्केट थाने के द्वारा कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया।

बता दें कि गुदरी चौक इमारत शरिया गली लोअर बाजार थाने के मोहम्मद तबराक कुरैशी, इस्लामनगर पथलकुदवा लोअर बाजार थाने के निवासी मोहम्मद साबिर अंसारी, पथलकुदवा इस्लामनगर लोअर बाजार थाने के मो हम्मद उस्मान उर्फ करण कच्छप और कलाल टोली के मोहम्मद अफसर को इलाज के पश्चात छुट्टी दे दी गई है। वहीं, घटना में घायल 2 लोगों का इलाज रिम्स के डेंगू वार्ड में चल रहा है। इनमें मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद शाहबाज शामिल हैं।