मोरहाबादी गैंगवार मामला:राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गया के दो अपराधी को किया गिरफ्तार,गुप्त जगहों पर पूछताछ जारी है

–इधर पुलिस को घायल शुभम ने दिया बयान, जमीन के धंधे और मोरहाबादी में सब्जी बाजार के टेंडर लेने का बाद बना लव कुश कालू लामा के जान का दुश्मन

झारखण्ड न्यूज। राँची।

राँची।मोरहाबादी में हुए कालू लामा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।राँची पुलिस ने गया जिले के 2 और अपराधियों को गिरफ्तार किया है। राँची पुलिस दोनों से गुप्त स्थानों पर पूछताछ कर रही है।इससे पहले पुलिस ने इस मामले में राजू चोटी और बिट्टू सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले घायल शुभम विश्वकर्मा ने कई खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया है कि 27 जनवरी को करीब 12 बजे दिन मे अपने घर किशोरगंज से करमटोली चौक गया। वहाँ से गाड़ी न०JHOIEF- 4965 (मारुती सुजुकी सेलेरियो ) से जिसे राजु लामा चला रहा था मोरहाबादी की ओर जा रहे थे। उसी बीच दो मोटर साईकिल एक पल्सर एवं एक ग्लैमर से कुल पांच लोग हमलोगों का पीछा करने लगें। उसी बीच गुटखा चौक मोरहाबादी के पास समय करीब 02:05 PM बजे दोनों मोटर साईकिल पर सवार कुल पाँच लोग ओवरटेक करके उनकी कार पर अंधाधुध फायर करने लगे।

राजू चोटी और सोनू शर्मा कर रहा था फायरिंग

शुभम के अनुसार फायर करने वाली में राजु चोटी और सोनू शर्मा उर्फ अमित शर्मा था। फायरिंग में मुझे, कालु लामा एवं राजु लामा को गोली लगी जिससे हमलोग वहीं गंभीर होकर गिर गए। फयरिंग में अन्य तीन अज्ञात लोग भी शामिल थे । फायरिंग के दौरान रूप से सभी जख्मी हो गये । इसी क्रम में राजु लामा सोनु शर्मा से उलझ गया और सोनू शर्मा के हाथ से पिस्टल छीन लिया। जिसे पुलिस द्वारा घटनास्थल से जप्त किया गया। घटना के तुरंत बाद फायरिंग करने वाले पांचो व्यक्ति भाग गये थे । तब हम तीनों को स्थानीय पुलिस द्वारा ईलाज हेतु रिम्स राचा भेजा गया ।

जमीन के धंधे और टेंडर ने बनाया लवकुश का कालू को दुश्मन

शुभम ने पुलिस को बताया कि जब से हमलोग जमीन का काम एवं मोरहाबादी सब्जी बाजार का टेंडर लिये हैं तभी से लवकुश शर्मा, राजु चोटी, सोनु शर्मा द्वारा हमलोगों को कई बार मारने की धमकी दी गई। हमलेगो को लवकुश शर्मा के इशारेर पर ही गोली मारा गया।

घर वालो ने बताया कालू लामा मारा गया

मुझे घरवालों से पता चला कि मेरे साथ राजु लामा ईलाज के लिए ईमरजेंसी वार्ड में लाया गया। वही कालु लामा को भी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद रिम्स लाया गया था। जहां जांचोपरांत कालु लामा को मृत घोषित कर दिया गया।