महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा, ऑटो रिक्शा को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिरी बस, अब तक 20 शव बरामद

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे के बाद से अब तक 20 शव बरामद किए गए और 30 लोगों को बचाया गया. पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गईं. एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के जिले में मालेगांव-देओला सड़क पर मेशी फाटा पर शाम में हुई दुर्घटना में 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

इससे पहले अधिकारी ने बताया था कि राज्य परिवहन की तेज रफ्तार में आ रही बस ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोगों की मौत हो हुई लेकिन समाचार ऐजेंसी एएनआई के मुताबिक मृतकों की संख्या 20 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि घायलों में अधिकतर बस की सवारियां हैं. अधिकारी ने बताया कि कुएं में से शवों को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. बचाव अभियान अभी भी जारी है.