लातेहार:आय से अधिक सम्पति रखने के मामले में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा के पिता को पुलिस ने भेजा जेल
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार पुलिस ने आय से अधिक सम्पति रखने के मामले में जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहारा के पिता को पुलिस ने जेल भेज दिया। लातेहार पुलिस ने रविवार को सदर थाना क्षेत्र के कोने गांव में छापेमारी कर प्रतिबंधित उग्रवादी संघटन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के पिता गरजू मिश्त्री उर्फ रामबृक्ष लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आय से अधिक सम्पति दर्ज करने के मामले में भेजा गया जेल
जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के द्वारा लेवी के पैस अपने और अपने परिवार वालो के नाम पर आय से अधिक सम्पति दर्ज करने के मामले में लातेहार थाना कांड संख्या- 88/2019 दर्ज किया गया था।इस मामले में पूर्व से ही पप्पू लोहरा के भाई जुलेश्वर लोहरा और सकेन्द्र लोहरा तथा उसका साला अमित लोहरा जेल में है. इस मामले में पप्पू लोहरा के पिता गरजू मिश्त्री उर्फ़ रामबृक्ष लोहरा के विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा कुर्की जप्ती वारंट निर्गत किया गया था. जिसमे उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पप्पू लोहरा के द्वारा लेवी की राशी से जमा की गई है. उनके द्वारा अवैध अर्जित किए गए सम्पति जप्त करने की प्रक्रिया की जा रही है।