Jharkhand:तेज रफ्तार की कहर,दो बाइक की टक्कर,दोनों बाइक चालक की मौत,एक घायल।

बोकारो।तेज रफ्तार का कहर दो बाइक की टक्कर।जिसमें दोनों बाइक सवार युवक की मौत हो गई और पीछे बैठा एक युवक घायल हो गया।बताया जा रहा ये हादसा जरीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ हाइवे बाराडीह पंचायत के बक्सपुरा गांव सोना सबरन पेट्रोल पंप के पास मुख्य सडक पर हुआ।मृतक युवकों की पहचान शाहवाज अंसारी और महादेव राय के रूप में हुई। वहीं सद्दाम अंसारी गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार सोलागीडीह गांव निवासी युवक 32 वर्षीय शाहवाज अंसारी और उसके पीछे बैठकर सद्दाम अंसारी अपनी मोटरसाइकिल से पेटरवार की ओर जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर से कतरास बाजार के आमटांड़ निवासी 26 वर्षीय महादेव राय पेटरवार से बोकारो की ओर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में सोना सबरन पेट्रोल पंप के पास दोनों की बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें दोनों बाइक चालक की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल सद्दाम अंसारी को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही जरीडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहन और शव को अपने कब्जे में लिया।

error: Content is protected !!