Jharkhand:सरायकेला-खरसावां जिले के कुकडू प्रखंड में किसान जनाक्रोश रैली में महिला डांसर का जलवा,फिल्मी गाने पर मंच पर जमकर ठुमके लगाए,वीडियो वायरल
राँची।भीड़ नहीं जुट रही है तो कोई बात नहीं आइये सभा और मनोरंजन कीजिये और बार बालाओं का डांस देख कर मनोरंजन कीजिये।किसान आंदोलन में डांसर के ठुमके लगे,यह हुआ है सरायकेला-खरसावां में,देशभर में कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन हो रहा है।दिल्ली बॉर्डर के अलावा कई राज्यों में इस आंदोलन को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है।झारखण्ड में भी कई जगह कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी धरना-प्रदर्शन कर कृषि कानून का विरोध कर रही है और इसे वापस लेने की मांग पर अड़ी है। लेकिन 18 फरवरी को सरायकेला के खरसावां में जो देखने को मिला, वो चौंकाने वाला था। दरअसल सरायकेला के कुकडू प्रखंड में किसान जनाक्रोश रैली का आयोजन हुआ था।रैली में महिला डांसर ने जलवा देखने को मिला। लेडी डांसर ने फिल्मी गाने पर जमकर ठुमके लगाए। यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है
किसान आंदोलन है या मजाक, भाजपा नेताओं ने की आलोचना
कांग्रेस की किसान जनाक्रोश रैली में महिला डांसर का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने इसकी आलोचना शुरू कर दी है. बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा के नेता कुणाल षाड़ंगी ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया है।उन्होंने इसकी कड़ी आलोचना भी की है. कहा है कि यह किसानों के साथ मजाक हो रहा है. आंदोलन के नाम पर सस्ता मनोरंजन किया जा रहा है. कानून के बारे में बात करना चाहिए, उसके लिए कुछ सुझाव देने चाहिए, न कि इस तरह किसानों का अपमान करना चाहिए।
इटली की हवा में डांस है साहिबः कुणाल षाड़ंगी
भाजपा के नेता कुणाल षाड़ंगी अपने ट्विटर में ट्वीट करते हुए लिखा है कि “इटली की हवा में डांस है साहिब, हवा को तो रोक लोगे, लेकिन डांस को कैसे रोकोगे? भारतीय कांग्रेस की किसानों से इस बेपनाह मोहब्बत को देख कर आंसू आ गए। मालूम हो कि 18 फरवरी को सरायकेला-खरसवां जिले के कुकडू प्रखंड में किसान जनाक्रोश रैली में कई नेताओं के समक्ष लेडी डांसर का नाच हुआ था।अब इसकी तीखी आलोचना शुरू हो गई है।