झारखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल व सदस्य सुनील को राज्य सरकार ने हटाया…

राँची।झारखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव व सदस्य सुनील कुमार वर्मा को पद मुक्त कर दिया गया है। सोमवार को पद मुक्त करने की अधिसूचना राज्यपाल के आदेश से प्रधान सचिव वंदना दादेल ने जारी की है। दोनों पदाधिकारियों पर पद का दुरुपयोग करने के साथ कई आरोप लगे थे,जिनमें बच्चों के संग रेल पटरी पर वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में प्रकाशित करने, राज्य के प्रतिष्ठित विद्यालयों में बच्चों के नामांकन हेतु अनावश्यक दबाव बनाने, निरीक्षण करने, विद्यालय पर धौंस जमाने,सुनील वर्मा द्वारा अपनी स्वयंसेवी संस्था ‘शुभ दृष्टि’ के माध्यम से फर्जीवाड़ा, निजी वाहनों पर बोर्ड लगाकर सरकारी वाहन के रूप में उपयोग आदि शामिल हैं।विभाग ने 18 अगस्त 2023 को दोनों से स्पष्टीकरण की मांग भी की गई थी। इस बीच राँची सीडब्ल्यूसी में पदस्थापित कर्मियों के द्वारा भी इन दोनों पदाधिकारियों पर उनके मनोनुकूल कार्य करने के लिए दबाव बनाने और प्रतिनियुक्ति रद्द करने की धमकी देने की शिकायत की गई थी। विभाग ने मामले की जांच के लिए 12 दिसंबर 2023 को चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। जांच टीम ने 27 दिसंबर 2023 को जांच रिपोर्ट समर्पित करते हुए आरोपों को सही बताते हुए काजल और सुनील के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी।