#JHARKHAND:₹4000 घुस लेते घुसखोर कर्मचारी को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया..

गढ़वा।झारखण्ड में घूसखोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।आये दिन घुसखोर सब पकड़ा रहा है लेकिन घुस लेने से बाज नहीं आ रहा है या आम जनता का जागरूक होना भी एक कारण हो सकता है।आम जनता के जागरूक के कारण कई घुसखोर जेल के अंदर है।इसी कड़ी में आज पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार बैठा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. राजस्व कर्मचारी को स्टेशन रोड स्थित आवास से 4 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कर्मचारी दिलीप कुमार बैठा पलामू जिले के विश्रामपुर थाना के लालगढ़ बिहार के रहने वाले हैं।बताया जा रहा है ,विशुनपुरा प्रखंड के राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार बैठा विशुनपुरा पंचायत के पिपरी खुर्द गांव निवासी देवनाथ कुशवाहा से उनकी जमीन के अपग्रेडेशन के लिये चार हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे।देवनाथ कुशवाहा ने राजस्व कर्मचारी से जमीन के अपग्रेडेशन के लिये कई बार आग्रह किया था।लेकिन राजस्व कर्मचारी ने अपग्रेडेशन का काम नहीं किया और कहा कि बिना पैसा दिये काम नहीं होगा. अंत में थक हार कर देवनाथ कुशवाहा ने इसकी शिकायत पलामू एसीबी में की. पलामू एसीबी की टीम ने अपने स्तर जांच पड़ताल की और मामले को सही पाया।शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार बैठा को नगर उंटारी रेलवे स्टेशन रोड स्थित उनके आवास से 4 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया और अपने साथ पलामू ले आई है. एसीबी की इस कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।