जमशेदपुर:सुबह-सुबह एक व्यक्ति को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में लोगों ने पकड़ा,पुलिस ने भीड़ से दोनों को छुड़ाया…

जमशेदपुर।जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास एक महिला और एक सब्जी विक्रेता पुरुष को लोगों ने आपत्तिजनक हालत में सुबह सुबह पकड़ा। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस ने मर्द को पकड़कर थाना ले गई।उससे पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास सब्जी बेचने वाली अब्राहम नामक एक व्यक्ति एक महिला से लगातार बात करता था। बुधवार की सुबह वह उसको पास के ही रेलवे के ही एक कमरे में ले गया और आपत्तिजनक हरकत करने लगा।लोगों को जब इसकी भनक लगी तो लोगों ने दोनों को धर दबोचा।इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।वहीं लोगों की भारी भीड़ जुट गई।पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों को पहले भीड़ से छुड़ाया और फिर थाना ले गई जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।जहां दोनों पकड़े गए वह क्षेत्र परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है लेकिन चूंकि गोविंदपुर थाना नजदीक है इस कारण गोविंदपुर थाना की पुलिस उन दोनों को पहले भीड़ छुड़ाकर ले गई और परसुडीह पुलिस को सौप दी।इधर सुबह सुबह महिला पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर लोगों की बीच काफी चर्चाएं हो रही है।

error: Content is protected !!