#कोरोना ब्रेकिंग:भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60,963 मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं।
नई दिल्ली।भारत में कोरोना का बढ़त जारी है।लेकिन मरीज बढ़त के साथ ठीक भी हो रहे हैं। देश मे पिछले 24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा ने मामले आये हैं।भारत मे कोरोना का आँकड़ा 23 लाख के पार है।सरकार द्वारा जारी आज सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आँकड़ा 23,29,639 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 16,39,600 है।वहीं,मौत की संख्या 46091हो गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 60,963 मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 23,29,639 हो गई है जिसमें 6,43,948 सक्रिय मामले, 16,39,600 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 46091 मौतें शामिल हैं।
Single-day spike of 60,963 cases and 834 deaths reported in India, in the last 24 hours.The COVID19 tally rises to 23,29,639 including 643948 active cases, 1639600 cured/discharged/migrated & 46091 deaths.
कल(11 अगस्त) तक कोरोना वायरस के कुल 2,60,15,297 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,33,449 टेस्ट कल किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)