दर्शकों से पार्किंग के नाम पर लाखों की अवैध वसूली,2 किमी दूर गाड़ी लगवा जेएससीए की पर्ची थमा रहे थे रंगदार…..

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मैच देखने पहुंचे दर्शकों को अवैध वसूली का शिकार होना पड़ा। रंगदारों ने उनसे गाड़ियों की पार्किंग कराने के नाम पर 14 लाख रुपए से अधिक वसूले। स्थिति यह रही कि दर्शकों को स्टेडियम से 2 से ढाई किमी दूर गाड़ी लगवाई गई और वाहन पार्किंग के नाम पर 100 रुपए से लेकर 400 रुपए तक की वसूली की गई। अवैध वसूली के लिए स्टेडियम के चाराें ओर एक पूरा गैंग काम कर रहा था, लेकिन पुलिस ने किसी काे नहीं पकड़ा।हाई सिक्यूरिटी व्यवस्था हाेने के बाद भी रंगदार क्रिकेट प्रेमियाें से अवैध वसूली करते रहे। सड़क किनारे खाली जमीन पर भी कहीं क्रिकेट प्रेमी गाड़ी खड़ी कर रहे थे ताे अवैध वसूली गैंग के सदस्य वहां पहुंच जा रहे थे। पार्किंग के नाम पर दाे पहिया वाहन सवार से 100 से 200 जबकि चार पहिया वाहन सवार से 200-400 रुपए वसूलते रहे। ताज्जुब की बात ताे यह है कि पार्किंग का पैसा देने से मना करने पर तुंरत गैंग के सदस्य उन्हें जेएससीए के नाम से पर्ची थमा दे रहे थे। मजबूरन दर्शकों को पार्किंग के नाम पर पैसा देना पड़ रहा था।

पार्किंग स्थल पर लाेगाें की सुरक्षा में पुलिसकर्मी ताे तैनात थे, लेकिन किसी ने भी पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली नहीं राेकी। मुफ्त पार्किंग की बात कहने वालाें के साथ रंगदार उलझ जा रहे थे। क्रिकेट प्रेमी काे जेएससीए की पर्ची थमाकर जबरन पैसा वसूल रहे थे। क्रिकेट प्रेमी पैसा देकर वहां से निकलना ही उचित समझ रहे थे। वहीं तैनात जवानों ने बताया कि पार्किंग की व्यवस्था जेएससीए ने की है या किसी काे टेंडर मिला है नहीं मालूम।हमलोग सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं।

दूसरी ओर कार वाले से 400 और बड़ी गाड़ियों से 500 पार्किंग की वसूली की जा रही थी

वहीं जेएससीए के जय कुमार सिन्हा ने बताया कि पार्किंग से उन्हें काेई लेना-देना नहीं है। स्टेडियम के बाहर किसी भी स्थान पर जेएससीए की ओर से पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई थी। पार्किंग का पूरा जिम्मा एचईसी का हाेता है। पार्किंग के नाम पर कहां-कहां अवैध वसूली हुई और किसने की, जेएससीए काे काेई जानकारी नहीं है।

एचईसी ने 40 हजार में दिया ठेका, ठेकेदार ने वसूले 4 लाख

एचईसी के सिक्यूरिटी काे-ऑर्डिनेटर जीवेश सिंह ने बताया कि रातू राेड के एक व्यक्ति काे पार्किंग के लिए 40 हजार में एक खाली मैदान ठेका पर दिया गया था। ठेका पर दिए गए पार्किंग स्टैंड में बाइक का 30 रुपए, कार का 50 रुपए हाेना चाहिए था। इससे ज्यादा पैसा लेना गलत है। अगले वर्ष इसका रिव्यू किया जाएगा।

error: Content is protected !!