राजधानी राँची में महिला की हथौड़े से मारकर हत्या,आरोपी पति गिरफ्तार…

 

राँची।राजधानी राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में महिला की उसके पति ने ही हथौड़े से मारकर हत्या कर दी।यह घटना के पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा में हुई हैं।जहां रविवार को 25 वर्षीय महिला पूनम एक्का की उसके पति सुनील कुमार एक्का ने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पंडरा ओपी की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है,कि पारिवारिक विवाद को लेकर महिला की हत्या कर दी गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।आरोपी पति से पूछताछ कर हत्या के कारणों की जानकारी लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!