पुलिस व खान विभाग पर भारी माफिया:खनन निरीक्षक ने दर्ज प्राथमिकी में बताया,पहले से दर्ज है इनपर अवैध खनन की प्राथमिकी फिर भी नहीं रुक रहा है अवैध खनन,इनपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा

–अवैध पत्थर खनन पर पुलिस भी नहीं लगा पा रही है लगाम, एक ही व्यक्ति पर तुपुदाना थाना में अब दर्ज हो गया दो दो प्राथमिकी,इससे पहले 28 जुलाई 2021 को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
–क्या थाना के संरक्षण में अवैध खनन किया जा रहा है ?

राँची।राजधानी राँची में अवैध खनन करने वाले माफिया पुलिस और खनन विभाग दोनों पर भारी है। नतीजा यह है कि खनन विभाग सिर्फ प्राथमिकी दर्ज करा रहा है। अवैध खनन करने वाले 12 के विरुद्ध खनन निरीक्षक विश्वनाथ उरांव ने आठ दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में खनन निरीक्षक ने पुलिस को बताया है कि इनके विरुद्ध पूर्व में भी अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसके बाद भी ये अवैध खनन कर रहे है। एक बार फिर इनके विरुद्ध अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। जिनके विरुद्ध खनन निरीक्षक ने 8 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी उनमें क्रशर संचालक चंदेश्वरी देवी, इंद्र कुमार सिंह, हरिचरण प्रजापति, अरविंद सिंह, घनश्याम प्रसाद, वरुण कुमार और कृष्ण मोहन प्रजापति शामिल है। इनके अलावा जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें सुनील महतो, मुश्ताक खान, उमर खान और जब्त तीन वाहन के मालिक शामिल है। इससे पहले खनन विभाग ने 28 जुलाई 2021 को 21 के विरुद्ध अवैध खनन, भंडारण व परिवहन की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

23 लोगो के विरुद्ध दर्ज हुई थी प्राथमिकी

इससे पहले 28 जुलाई 2021 को खनन विभाग के खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह ने 23 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिन पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी उनमें मंगरू ‌उरांव, मनोज कच्छप, संजय तिर्की, चंद्रेश्वरी देवी, नीलम किस्पोट्टा, कमला देवी, कृष्ण मोहन प्रजापति, घनश्याम प्रसाद, शिव नारायण सिंह, अरविंद कुमार, केशव कुमार, अनिल वर्मा, रिक्की साहू, महेश साहू, अर्जुन सिंह, सोनू सिंह, राधेश्याम केशरी, सागर, गणेश, सुरेश, शंभू सिंह, प्रकाश चौधरी और मुन्ना सिंह शामिल है।

क्रशं संचालक जिन पर दर्ज हुई है दोबारा प्राथमिकी

–चंदेश्वरी देवी
–कृष्ण मोहन प्रजापति
–घनश्याम प्रसाद

बताया जाता है कि यहाँ वर्षों से अवैध खनन का खेल चल रहा है।सूत्रों की माने तो खनन माफिया पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन का कार्य कर रहा है।बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद भी कई खनन माफिया खुलेआम थाना में आता जाता है।लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करता ह।

जिनपर प्राथमिकी दर्ज हुई है उनपर होगी कार्रवाई-डीएसपी

“जिन लोगो पर अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज हुई है उनपर इस बार कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगो पर पिछले साल प्राथमिकी हुई थी और जो लगातार अवैध खनन कर रहे है उनको अब बख्शा नहीं जाएगा।”–राजा कुमार मित्रा, डीएसपी हटिया