ग्रामीणों से वार्ता करने गए डीएसपी के सामने जबरदस्त हंगामा।

ग्रामीणों के साथ वार्ता करने पहुंचे सिंदरी डीएसपी के समक्ष ग्रामीणों का हंगामा ।

धनबाद।छेड़खानी का आरोप लगाकर सुरूँगा के उग्र महिलाओ द्वारा अलकडीहा प्रभारी के साथ शुक्रवार को की गई मारपीट के मामले को लेकर शनिवार की शाम को आरोपित प्रभारी के साथ जांच को पहुंचे सिंदरी के डीएसपी अजित कुमार सिन्हा के सामने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया ।ग्रामीणों ने महिला के साथ छेड़खानी करनेवाले प्रभारी ललन प्रसाद को क्षेत्र की शांति के लिए तत्काल ट्रांसफर करने की मांग डीएसपी से किया ।इस दौरान 78 ग्रामीण महिलाओं ने महिलाओ के साथ आये दिन छेड़खानी करने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी के नाम हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र डीएसपी को सौप कर तत्काल कार्रवाई की मांग किया ।ग्रामीणों ने डीएसपी से कहा कि प्रभारी द्वारा अवैध वसूली और मुद्रमोचन के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाकर क्षेत्र के लोगो को परेशान किया जाता है ।कभी वाहन चेकिंग के नाम पर तो कभी छाई से कोयला चुननेवाले गरीब लोगों को कोयला चोरी का आरोप लगाकर मुद्रामोचन के लिए परेशान किया जाता है।यहां तक कि छोटी छोटी घरेलू व मुहल्ले के विवाद में दोनों पक्षो से डरा धमकाकर बड़ी रकम वसूले जाने के मामले से लोग परेशान है ।थाना प्रभारी के आतंक से लोग आतंकित है ।थाना प्रभारी के इन्ही गलत हरक्कतो के चलते ही तीन माह पूर्व लक्ष्मी कोलियरी में भी लोगो द्वारा उनकी पिटाई की घटना को अंजाम दिया गया था । महिलाओ ने कहा कि कल भी प्रभारी ने कोयला चोरी का आरोप लगाकर गरीब लोगों की साइकिलों को पकड़ा गया तो शौच को गयी महिलाओ ने जब बडा बाबू की हरक्कत का विरोध किया तो बड़ा बाबू ने महिलाओं के साथ अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़खानी करने लगे ।भुक्तभुगी महिलाओ ने शोर मचाया जिसके उपरांत दर्जनों महिलाओ ने पहुंचकर बंधक बनाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को बुलाने की मांग करने लगीं ।
मालूम हो कि अलकडीहा क्षेत्र में एसपी के कड़े निर्देश के बाद भी डंके की चोट पर कोयले का अवैध खनन एवं चोरी कर साइकिलों व मोटरसाइकिलों से तस्करी बेख़ौफ़ की जा रही है ।कोयले के धंधे में शामिल सैकड़ो साइकिलों से तस्करी करनेवाले चोरो से प्रति साइकिल दो सौ रुपये की रोजाना वसूली करने के लिए सुरूँगा के बिष्णु ,छपरा होटल के संचालक समेत आधा दर्जन दलाल लोगो को प्रभारी ने क्षेत्र में छोड़ रखा है ।जिसके द्वारा पुलिस का धौस देकर छाई से कोयला चुननेवालो को भी डराया धमकाया जाता है ।जो लोग दलाल को पैसा देने से इनकार करते है उसे प्रभारी से कहकर पकड़ धकड़ कराया जाता है ।प्रभारी और उसके दलालो की हरक्कतो के चलते ही कल सुनियोजित तरीके से प्रभारी के साथ घटना को अंजाम दिया गया है ।ग्रामीणों एवं अलकडीहा पुलिस के बीच ब्याप्त तनाव को कम करने के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों ने तत्काल प्रभारी ललन प्रसाद के हरक्कतो तथा कोयला चोरी पर रोक नही लगाया तो क्षेत्र में सुरूँगा और लक्ष्मी कोलियरी जैसी घटना की पुनरावृत्ति से इंकार नहीं किया जा सकता है इधर शुक्रवार को सुरूँगा में घटित घटना से बौखलाकर प्रभारी ने आज क्षेत्र में कोयला चोरो के खिलाफ सघन अभियान चलाकर दस साइकिल को जब्त किया है ।सुरूँगा घटना के बाद क्षेत्र के लोगो मे पुलिस द्वारा झूठे केस में फंसाने की कार्रवाई किये जाने की आशंकाओं से हड़कंप मचा हुआ है ।