गुमला:पूर्व मुखिया रेणु कुमारी का शव सड़क पर मिला,दुर्घटना या हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी है….

गुमला।झारखण्ड के गुमला के सिलम बाइपास सड़क से पुलिस ने सिसई प्रखंड की भदौली पंचायत की पूर्व मुखिया रेणु कुमारी (35 वर्ष) का शव बरामद किया है।बताया जाता है कि रेणु कुमारी मंगलवार की शाम को घर से निकली थी।इसके बाद रात 10 बजे बीच सड़क पर उसका शव पड़ा हुआ मिला। रेणु खून से लथपथ थी।मृतका का मोबाइल और पर्स गुम है। मृतका के पति संजय भगत ने पत्नी की हत्या की आशंका जतायी है।संजय ने कहा कि चैनपुर के एक व्यक्ति द्वारा रेणु को फोन कर बाइपास सड़क पर बुलाया गया। इसके बाद हत्या कर दी गयी। मोबाइल और पर्स दोनों गायब है।हत्या के बाद बीच सड़क पर शव को छोड़ दिया गया, ताकि इसे सड़क हादसा का रूप दिया जा सके।कहा कि मेरी पत्नी के सिर पर भुजाली से मारने के निशान है।हालांकि, गुमला पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम एवं परिजनों के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।ऐसे पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतका रेणु कुमारी सिसई भदौली से अपनी स्कूटी से गुमला अपनी बहन के यहां आयी थी।जिसके बाद किसी का फोन आने पर वह अपनी स्कूटी से सिलम बाइपास की ओर गयी थी।परिजन रेणु को खोजते रहे, लेकिन नहीं मिली। उसका फोन भी स्विच ऑफ बताने लगा। बुधवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि किसी का शव बाइपास से पुलिस ने बरामद की है। इसके बाद परिजन गुमला अस्पताल पहुंचे, तो रेणु का शव देखा।घटना के समय मृतका के कान में हेडफोन लगा हुआ था। लेकिन, मोबाइल वहां से गायब था।वहीं, सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा पहुंची। जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी भी घटना की जानकारी ली।उन्होंने रेणु की मौत की जांच की मांग की है।

इधर मृतका के पुत्र कृष्णा भगत ने कहा कि शाम को मेरी माँ रंजन नामक व्यक्ति से फोन पर बात कर रही थी। फोन पर गाली गलौज भी हुआ। इसके बाद मेरी माँ घर से निकलकर कहीं चली गयी।जब घर नहीं लौटी,तो हमलोग फोन करते रहे। लेकिन, मेरी मां का फोन स्विच ऑफ आ रहा था और बुधवार की सुबह मेरी माँ का शव मिला।