गिरिडीह:बालू तस्करी रोकने गई प्रशासन टीम से भिड़े बालू तस्कर, एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात…

गिरिडीह।झारखण्ड ने गिरिडीह जिले के बिरनी में बालू तस्करी रोकने गई प्रशासन की टीम को बालू तस्करों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रशासन की टीम से बालू तस्कर भिड़ गए। घटना बिरनी थाना क्षेत्र के चानो गांव में हुई।शुक्रवार को बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन की एक टीम निकली थी। इसी दौरान चानो गांव में बालू तस्करों से पुलिस एवं प्रशासन की टीम की भिड़ंत हो गई। एसडीपीओ खुद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।बड़ी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है।

शुक्रवार को बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन की एक टीम निकली थी।इसी दौरान चानो गांव में पुलिस-प्रशासन की हुई ग्रामीणों के साथ झड़प हो गई।बताया जाता है कि पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को रोका और उसके चालक को हिरासत में ले लिया था।लेकिन, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को वहां से ट्रैक्टर समेत भगा दिया।सूचना मिलने के बाद बगोदर सरिया एसडीओ और एसडीपीओ दोनों घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है।आगे की कार्रवाई जारी है।