गिरिडीह पुलिस ने निमियांघाट थाना क्षेत्र से पांच साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह। गिरिडीह की साइबर थाना पुलिस ने निमियांघाट थाना क्षेत्र के नगरी गांव से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के गिरफ्तारी की पुष्टि साइबर पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद ने की है. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल मंडल, विजय मंडल, सुनील मंडल, विनोद मंडल, वीरेन्द्र मंडल, दिनेश मंडल शामिल हैं. हालांकि कुछ अपराधी फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों को लेकर पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद ने जानकारी दी कि विजय मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के भावानंद गांव का रहने वाला है. जबकि वीरेन्द्र और दिनेश मंडल जीतकुंडी गांव के रहने वाले है. राहुल और विनोद मंडल गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोमुंडा गांव के रहने वाले हैं. वहीं सुनील मंडल डुमरी थाना क्षेत्र के नावाडीह के कुहटी गांव के रहने वाले हैं।

पांच अपराधी गिरफ्तार

साइबर थाना में इन अपराधियों के खिलाफ नगरी गांव निवासी रामेश्वर टुडु ने केस दर्ज कराया है. रामेश्वर टुडु के अनुसार, इन अपराधियों के किसी साथी ने उसके खाते में 54 हजार जमा कराये थे. खाते में डिपॉजिट राशि को लेकर मैसेज भी आया था. इसी दौरान बीते मंगलवार को उसे फोन कर 54 हजार रुपय मांगे गए. भुक्तभोगी रामेश्वर टुडु के अनुसार, उसके खाते में किस ने पैसे जमा किए. इसकी जानकारी उसे भी नहीं है. लेकिन गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक अपराधी से टुडु की पहचान थी. लिहाजा, इसी पहचान को आधार बताकर गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी ने भुक्तभोगी के बैंक खाते में 54 हजार रुपय जमा कराये।बाद में विनोद मंडल ने फोन कर सारे रुपये मांगे. यही नहीं दो बाइक से पांचो अपराधी उससे मिले,और बैंक खाते से सारे पैसे देने का दबाव दिया. नहीं देने पर अपराधियों ने रामेश्वर टुडु को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद भुक्तभोगी ने मामले की जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी. इस बीच धोखे से गांव के ही पिंटू मंडल से उसकी पहचान थी. पिंटू मंडल ही उसे धोखे से एटीएम कार्ड लिया. और खाते से 16 हजार रुपया निकाल लिये. पिंटू मंडल को गिरफ्तार अपराधियों को साथी बताते हुए भुक्तभोगी ने पिंटू मंडल समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसमें पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार गुरुवार को जेल भेज दिया।