गिरिडीह:जादू-टोना के शक में 60 हजार की सुपारी देकर कराई गई थी एक व्यक्ति की हत्या,मुख्य आरोपी सहित 4 गिरफ्तार…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के घुठियागढ़ा निवासी जोधन महतो की हत्या की गुत्थी डुमरी थाना पुलिस ने सुलझा ली है।पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों में डुमरी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले मेहलाल महतो, जितेंद्र महतो, हारिल महतो और कालेश्वर महतो शामिल हैं।इन सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी, पांच मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है।इस सम्बंध में प्रेसवार्ता में जानकारी डुमरी के एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने दी।बताया कि 26 दिसंबर को डुमरी थाना क्षेत्र के तेलखारा पुल के पास सुनसान सड़क पर अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था।उसकी पहचान भरखर के घूठियागढ़ा निवासी जोधन महतो के रूप में हुई थी, लेकिन हत्या कर किसने शव को फेंका था अथवा इस घटना को अंजाम देने में किसका हाथ है, यह राज बना हुआ था।

इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।इसके बाद डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार ने मामले की गहन जांच शुरू की।पुलिस ने इस हत्याकांड को गुत्थी को सुलझाते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अपराधी जितेंद्र महतो सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।एसडीपीओ ने बताया कि जोधन महतो की हत्या के लिए जितेंद्र महतो ने पुरानी दुश्मनी एवं जादू-टोना से परेशान रहने के कारण शक के आधार पर जोधन महतो की हत्या कर तेलखरा के पास फेंक दिया था। बताया कि इस हत्याकांड के लिए जितेंद्र महतो ने मेहलाल महतो को 60 हजार रुपए की सुपारी दी थी।मेघलाल महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है।