ईचागढ़ सड़क हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गई,कल एक कि मौत मौके पर हुई थी,चार लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई…

चांडिल।झारखण्ड के सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा चुनचुडीया मोड़ के पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की शाम को भीषण सड़क दुघर्टना में 8 वर्षीय पुनम कुमारी की मौत के बाद शुक्रवार को मृतकों कि संख्या बढ़कर 5 हो गई।मृतकों में एक ही परिवार की माँ बिमला देवी, 12 वर्षीय बेटा हलधर और 16 वर्षीय बेटी दिपाली शामिल है। जबकि घायल पिता कमला कांत प्रामाणिक सिंहपुर नर्सिंग होम मुरी में इलाजरत है। वहीं 35 वर्षीय अलका देवी की भी मौत हो गई। मालूम हो कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बड़ा चुनचुड़ीया में एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से डुमरा गांव के ओटो सवार सहित करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 6 गंभीर रूप से हुए घायलों को वेहतर इलाज हेतु सिंहपुर नर्सिंग होम से राँची रिम्स भेज दिया गया। जहां शुक्रवार को 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई।पोस्टमार्टम के बाद 4 लाशों के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।

ग्रामीणों के अनुसार,तेज रफ्तार से तिरुलडीह से मिलन चौक की ओर एक ट्रक आ रहा था। ट्रक ने सबसे पहले बामनडीह में एक व्यक्ति को टक्कर मारी और मिलन चौक होते हुए रांगामाटी भागने लगा।इसी बीच डुमरा से पातकुम जा रहे आटो को चुनचुड़ीया मोड़ के पास पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही आटो के परखच्छे उड़ गए। आटो में सवार लोग एक झटके में सड़क पर गिर गए।स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायलों को मिलन चौक स्थित माधुरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को मुरी स्थित सिंहपुर नर्सिंग होम भेजा गया।वही कई को रिम्स भेजा था।