साइबर ठगी:आर्मी स्कूल का खुद को कर्मी बता कहा-नृत्य कार्यक्रम का आयोजन करवाना है,पेमेंट करने के नाम पर ठगे 1.17 लाख

 

–पहले गूगल पे पर 10 रुपए पेमेंट कर लिया झांसे में, फिर पीडि़ता व उनके पार्टनर के एकाउंट से निकाल लिए रुपए

–डोरंडा थाना में हिनू वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की रहने वाली सुनीता उरांव ने दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस कर रही है छानबीन

राँची।साइबर अपराधी आए दिन नए नए तरकीब अपना कर सीधे साधे लोगो को अपना ठगी का शिकार बना रहे है। इस बार साइबर अपराधियों ने एक एसटी महिला को आर्मी स्कूल का कर्मी बता नृत्य कार्यक्रम आयोजन करवाने के नाम पर 1.17 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में हिनू वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रहने वाली सुनीता उरांव ने चार लोगो के विरुद्ध नामजद और एक अज्ञात पर डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है उनमें तेज सिंह, साजिद हुसैन, अविनाश कुमार और सतीश कुमार शामिल है। ये वो लोग है जिनके एकाउंट में पैसे गए। सुनीता उरांव ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी को उन्हें एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह आर्मी स्कूल से सतीश कुमार बोल रहा है। उसने सुनीता उरांव को वाट्सएप कॉल किया था। उसने सुनीता को कहा कि उसे नृत्य कार्यक्रम करवाना है।

साइबर अपराधी ने कहा अभी कार्यक्रम का आधा पैसा दूंगा, लिया झांसे में

साइबर अपराधी ने सुनीता उरांव को कहा कि अभी मैं आपको नृत्य कार्यक्रम का आधा पैसा दूंगा। यह कह उसने उन्हें झांसे में ले लिया। फिर उसने जी पे पर 10 रुपए भेजा और कहा कि चेक कर बताए कि उन्हें पैसा मिला कि नहीं। जब सुनीता उरांव ने उसे कहा कि पैसा आ गया है। तो उसने सुनीता को झांसे में लेकर उनका जी पे खुलवाया फिर कहा कि मै जैसा कहता हूं वैसा करे। उसने जैसा जैसा कहा सुनीता वैसा ही करती चली गई। उसने पहले 50 हजार, फिर 49 हजार फिर 7 हजार रुपए निकाल लिए। एकाउंट से पैसे निकालने के बाद उसने सुनीता को कहा कि लगता है उनके खाते में पैसा वापस नहीं जा रहा है। इसके बाद उसने एक और एकाउंट नंबर उसने मांगा। सुनीता ने अपने पार्टनर का भी नंबर उसे दे दिया। उस एकाउंट से भी उसने 11 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद सुनीता उरांव ने उन सभी एकाउंट होल्डर, वाट्सएप कॉल नंबर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।