Ranchi:पुलिस जवान के खाते से साइबर अपराधियों ने निकाले 93 हजार रुपये,गूगल से एसबीआई का कस्टमर केयर का नंबर निकाल डायल किया था

राँची।साइबर अपराधियों ने गूगल पर हर जगह कस्टमर केयर की जगह अपने फर्जी नंबर डाल कर रखे है। राँची एयरपोर्ट पर तैनात झारखण्ड पुलिस के जवान रविंद्र कुमार सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने 93 हजार की निकासी कर ली। 20 फरवरी को दिन के 2 बजे अपने एसबीआई खाते से संबंधित कुछ जानकारी चाहिए थी। इसके लिए रविंद्र सिंह न गूगल पर एसबीआई का कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। उन्हें एक नंबर 9883236518 मिला। जिसपर फोन करने पर रविंद्र सिंह को कहा गया कि आपको दूसरे नंबर 9827505584 से जोड़ कर बात कराया जा रहा है। उसपर बात करने पर उन्हें प्ले स्टोर से एनी डेस्क एप डाउन लोड करने को कहा गया। रविंद्र सिंह वैसा ही करते चले गए जैसा उन्हें बात करने वाला साइबर अपराधी बोलता रहा। इसके बाद साइबर अपराधी ने उनके मोबाइल से लिंक कर उनका पूरा मोबाइल हैंडलिंग अपने कब्जे में कर लिया और खाते से पहले 5000 फिर 88000 रुपए कुल 93 हजार निकाल लिए। पैसे निकलने के बाद जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तब उन्हें पता चला कि वे साइबर अपराधियों के चक्कर में पड़ गए, उनकी बात एसबीआई के कस्टमर केयर से नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।