Corona update@409:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा-409,ठीक हुए हैं-148,मौत हुई है-4..

राँची।झारखण्ड के जामताड़ा जिला में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।पुष्टि जिला महामारी पदाधिकारी डॉ अजीत दुबे ने की है।इसकी ट्रैवल हिस्ट्री गुजरात से शुरू होकर बंगाल उसके बाद जामताड़ा बताई गई है।

बता दें की मरीज सूरत के पाटन जिला में जनवरी महीने में गया था जहाँ वो बिजली मिस्त्री का काम करता था… 19 मई को ट्रेन से हावड़ा आया जिसके बाद हावड़ा से मरीज बस से दुर्गापुर आया … जिसके बाद उसके पिता चार पहिया वाहन से उसे आसनसोल ले गए… आसनसोल के LM अस्पताल में उसने जांच करवाया तो उसे डोक्टरों ने होम क्वारंटाइन के लिए कहा… लेकिन उसने डोक्टरों की बात नहीं मानी और 21 मई को चोरी छुपे जामताड़ा के करमाटांड आ गया।युवक के परिवार में कुल 17 सदस्य हैं,जिसमें 14 बच्चे हैं।ये भी बता दें की जामताड़ा से जो पहला कोरोना वो भी जमुरिया से ही मिला था… कल रात में जिला प्रशासन ने उसे जामताड़ा डेडिकेटेड अस्पताल भेजा है।वहीं देर रात चाईबासा से भी 3 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई थी।25 मई को राज्य में 28 केस मिला था।चाईबासा 3 और जामताड़ा 1 मिलाकर कुल राज्य में 309 हो गई है।

अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-125,बोकारो-17,हजारीबाग-45,सिमडेगा-7

धनबाद-10,कोडरमा-29,गिरिडीह-16,देवघर-5

गढ़वा-52,पलामू-16,जामताड़ा-3,गोड्डा-1,दुमका-2
जमशेदपुर-25,रामगढ़-11,लोहरदगा-2,लातेहार-9

गुमला-11,चाईबासा-7/चक्रधरपुर-3 सरायकेला-4

चतरा 1,पाकुड़-4 और खूँटी-1 हैं।