पुलिस द्वारा पत्रकार की पिटाई के मामले पर सीएम ने लिया संज्ञान कहा दोषी पुलिसकर्मी पर जल्द हो कार्रवाई.

राँची। पुलिसकर्मी के द्वारा पत्रकार आनंद दत्ता की पिटाई पर सीएम ने संज्ञान लिया है. सीएम रांची पुलिस को आदेश देते हुए कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करें. गौरतलब है की गौरतलब है की पत्नी के साथ बाजार गए पत्रकार आनंद दत्ता की पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी. यह घटना शनिवार की शाम मोरहाबादी मैदान के पास हुई थी. जहां पत्रकार आनंद दत्ता के साथ एएसआइ मोहन महतो ने मारपीट किया था.

आंनद पत्नी के साथ सब्जी लेने गए थे:

आनंद दत्ता के द्वारा दिए आवेदन के अनुसार शनिवार की शाम में पत्नी के साथ सब्जी खरीदने मोरहाबादी गये थे. उन्होंने देखा कि एएसआइ दो महिलाओं से पूछताछ कर रहा है. इसी दौरान सामने आनंद को देख एएसआइ ने पूछा कि यहां क्या कर रहे हो . उसने कहा कि सब्जी लेने आया हूं. इस पर एएसआइ ने कहा कि झोला कहां है. उसने कहा कि झोला पत्नी के पास है. वह आगे बढ़ गयी है. इस पर एएसआइ ने ताबड़तोड़ चार थप्पड़ आनंद को जड़ दिया. फिर कॉलर पकड़कर पीसीआर में बैठा दिया और मोरहाबादी टीओपी ले गये. वहां भी मारपीट की . पुलिसकर्मी ने आनंद दत्ता पॉकेटमार कहकर भी प्रताड़ित किया. जब पत्रकारों को सूचना मिली तो पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया , तब आनंद को छोड़ा गया . प्रेस क्लब रांची के प्रतिनिधियों ने एसएसपी से एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की . आनंद ने भी मामले में शिकायत की है . एसएसपी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई होगी .