कोलकाता के सीए को सीबीआई ने गिरिडीह में रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र के मंझलाडीह स्थित स्टील फैक्ट्री आदी इस्पात में मंगलवार की दोपहर धनबाद सीबीआई की टीम पहुंची। टीम का नेत्तृव धनबाद सीबीआई के एडिशनल एसपी कर रहे थे। जबकि टीम में पांच अधिकारी शामिल थे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार टीम में शामिल पदाधिकारी कोलकाता के चाटेर्ड एकांउटेड संजय अग्रवाल भी थे, जिसे धनबाद सीबीआई के पदाधिकारियों ने गिरिडीह आदी इस्पात फैक्ट्री के मालिक से पांच लाख लेते रंगेहाथ दबोचा। इसके बाद टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कार्रवाई शुरु किया। वैसे सीबीआई टीम को लेकर मामला कुछ और बताया जा रहा है।

धनबाद सीबीआई एसपी की मानें तो आदी इस्पात फैक्ट्री के मालिक चुन्नू सरावगी ने धनबाद सीबीआई कार्यालय में पांच लाख मांगे जाने का केस दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार आदी इस्पात के मालिक चुन्नू सरावगी से कोलकाता के चाटेर्ड एकांउटेड संजय अग्रवाल ने पांच लाख के रिश्वत का मांग किया था। जिसमें मंगलवार को संजय अग्रवाल चुन्नू सरावगी से पांच लाख लेने गिरिडीह पहुंचा था। इसी दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने चुन्नू सरावगी से पांच लाख लेते रंगेहाथ धरदबोचा। इस दौरान अधिकारियों ने चाटेर्ड एकांउटेड से पूछताछ भी किया। इसके बाद ही चुन्नू सरावगी ने मामले की जानकारी धनबाद सीबीआई को लिखित रुप से दिया। इधर जिस चाटेर्ड एकांउटेड को गिरफ्तार किया गया। उसे देर शाम सीबीआई पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद धनबाद सीबीआई कार्यालय ले गई।