40 हजार में अवैध पिस्टल खरीद कर मुहल्ले में धौंस जमाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा फायरिंग की,दो गिरफ्तार…..पिस्टल और पाँच गोली सहित अन्य समान बरामद…

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र क रेलवे कॉलोनी (कृष्णापुरी के समीप) नये अवैध पिस्टल से विशाल कुमार नामक युवक ने आठ से दस राउंड फायरिंग करने की खबर है।जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशाल कुमार तथा उसके दोस्त आकाश उर्फ भुटा को गिरफ्तार किया है।विशाल के पास से अवैध पिस्टल,पांच कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है।पिस्टल मुंगेर में बना हुआ है।वहीं विशाल व आकाश ने अपने अन्य साथी व जिससे पिस्टल खरीदा था,उसका नाम भी चुटिया पुलिस को बताया है।पुलिस बताये गये हथियार सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात मुहल्ला में धौंस जमाने के लिए विशाल ने आठ से 10 राउंड फायरिंग की।उसके बाद सभी भाग गया। सोमवार की रात फिर पिस्टल लहराकर रहा था।इससे मुहल्ले के लोग दहशत में आ गये और उसके बाद मुहल्ले से ही किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी।चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल व आकाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।उसके बाद सिटी डीएसपी और थाना प्रभारी दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है।बुधवार को इस मामले में पुलिस बड़ा ख़ुलासा कर सकता है।बताया जाता है कि विशाल पहले ही आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है

40 हजार में पिस्टल और 20 गोली खरीदा,पिस्टल बेचने वाला फरार

बताया जाता है कि विशाल ने तीन दिन पहले किसी से पिस्टल खरीदा था।उसके बाद रविवार की रात रेलवे कॉलोनी के पास दोस्तों के साथ पहुँचा था।उसके बाद उसने पिस्टल निकाला और एक के बाद एक आठ से 10 राउंड फायरिंग की।जानकारी ये भी मिला है कि विशाल अपने दोस्तों को धौंस दिखा रहा था।लेकिन पुलिस हर पहलुओं की जांच कर रही है।क्योंकि पुछताछ में दोनों के बयान अलग अलग है।इसलिये पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर कोई विवाद में फायरिंग हुआ है या किसी घटना को अंजाम देने का इरादा था।

“दो युवक को पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।पूछताछ में एक आरोपी ने बताया है कि उसने पिस्टल तीन दिन पहले खरीदा है।जिससे पिस्टल खरीदी गई उसकी पुलिस तलाश कर रही है।”–दीपक कुमार,सिटी डीएसपी