जमशेदपुर:बोड़ाम प्रखंड का घूसखोर कनीय अभियंता 15 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड के कनीय अभियंता सुजीत कुमार राणा को एसीबी की टीम ने गुरुवार को 15 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि इस संबंध में बोड़ाम के तेलीडीह निवासी परेस सोरेन ने एसीबी को शिकायत की थी। शिकायत को सही पाते हुए एसीबी ने दोपहर लगभग 12 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंची और सुजीत को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।एसीबी के डीएसपी विजय महतो ने बताया कि एक कनीय अभियंता सुजीत कुमार राणा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।एसीबी को शिकायत में बताया था कि उसके द्वारा तेलीडीह टोला गड़वान नदी घाट में स्नान घाट सह धुलाई घाट का निर्माण कराया गया था।समय पर निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया था। कार्य पूरा करने के बाद प्राक्कलित राशि 2,49,100 में से कुल 1.60 लाख का भुगतान कर दिया गया था।शेष 90 हजार प्राप्त करने के लिए मेजरमेंट बुक तैयार करने के एवज में सुजीत कुमार ने 40 हजार की मांग की थी। राशि की पहली किश्त के रुप में 15 हजार रुपये में सहमति बनी थी।