बॉक्साइट लदा ट्रक 500 फीट गहरी खाई में गिरा,दो लोगों की मौत,पांच घायल….

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में बड़ा हादसा हुआ है।यहां नेतरहाट जाने के मार्ग पर जोहनडेरा में 500 फीट नीचे खाई में बॉक्साइट ट्रक गिर गयी है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है।मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।जबकि पांच लोग घायल हैं।फिलहाल, घायलों को अस्पताल भेजा गया है।इस मामले की जानकारी मिलते ही भारी बारिश के बीच बिशुनपुर व गुरदरी पुलिस मौके पर पहुंची और खाई के नीचे उतरकर ग्रामीणो की मदद से रेस्क्यू किया गया।

बताया कि बॉक्साइट ट्रक माइंस से लोहरदगा जा रही थी, तभी जोहनडेरा घाटी के समीप ट्रक खाई के नीचे जा गिरा।मंगलवार की रात से भारी बारिश हो रही है। बुधवार की सुबह भी भारी बारिश हुई है।जिस कारण घाटी में फिसलन हो गया है।कुहासा जैसा मौसम भी हो गया है। इस कारण चालक का संतुलन खो गया और ट्रक खाई में जा गिरा।घटना की सूचना पर राहगीर रुक गये। पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंची और फौरन रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।बताया जा रहा है कि गाड़ी में महिला का शव फंसा हुआ था।जिसे निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।इधर, घायलों को अस्पताल लाया गया है। पांच में से दो घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।यहां बता दें कि नेतरहाट घाटी में अक्सर इस प्रकार की घटना घटते रहती है। पहले भी यहां कई लोगों की जान जा चुकी है. कई जगह घाटी की सड़क व गार्डवाल भी टूटी हुई है। जिस कारण यहां हादसा का डर बना हुआ रहता है।खासकर जब ट्रक या कोई वाहन घाटी की सड़क से नीचे उतरती है तो हादसा हो जाता है।