उलगुलान रैली में मारपीट मामला:चतरा के 20 सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर यादव ने गोपाल त्रिपाठी के विरुद्ध चेन छिनने व मारपीट की दर्ज कराई प्राथमिकी…

 

राँची।प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को आयोजित इंडिया गठबंधन के उलगुलान रैली में हुए मारपीट मामले में चतरा जिले के 20 सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष जगेश्वर यादव ने गोपाल त्रिपाठी के विरुद्ध मारपीट व गले से सोने के चेन छिनने और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वे चतरा से उलगुलान रैली में शामिल होने के लिए आए थे। उसी दौरान वहां पलामू से आए 20-25 लोग खड़े थे। जिसका नेतृत्व गोपाल त्रिपाठी कर रहे थे। उन्हें देखते ही वे लोग बैरिकेडिंग फांद कर उनके पास आ गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। उनके पास कुर्सियां और रॉड थे। जिससे वे लोग मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके पॉकेट से 1200 रुपए और गले से सोने का चैन छिन लिया गया जो 20 ग्राम का था। मारपीट के दौरान उनके नाक से खून गिरने लगा। उन्हें देख चतरा 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव दौड़ कर आए और बीच बचाव करने लगे। उनके साथ भी उन लोगो ने मारपीट की। इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई और गोपाल त्रिपाठी को लेकर अपने साथ ले गई। घायल जगेश्वर यादव को भी बाद में इलाज के लिए डाक्टर के पास भेजा गया। इससे पहले रविवार को मारपीट की घटना के बाद गोपाल त्रिपाठी ने प्रभु दयाल यादव के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।