झारखण्ड में 4 घूसखोर कर्मचारी एसीबी के हत्थे चढ़ा…..एसीबी ने पलामू,खूँटी व पश्चिमी सिंहभूम में कारवाई की है…..

राँची।झारखण्ड में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के लिए आज गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। जमशेदपुर,पलामू व राँची एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर तीन जिलों से आरोपियों को रिश्वत लेते रंगहाथ गिरफ़्तार कर लिया है। और उनसे पूछताछ की गई है।पश्चिमी सिंहभूम में बड़ा बाबू को 5 हजार घूस लेते गिरफ़्तार किया गया है।खूंटी में राजस्व उपनिरीक्षक को 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, वहीं पलामू में 10 हजार घूस लेते नगर परिषद के प्रधान सहायक को गिरफ्तार किया गया है।

पहला मामला:पश्चिमी सिंहभूम जिले के झींकपानी के दुरूला के रहने वाले सागर हेस्सा ने एसीबी में शिकायत की कि चाईबासा (ग्रामीण) विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता को ग्रामीण क्षेत्र में होलर मशीन व आटा चक्की चलाने की जानकारी नहीं होने के कारण गलत टैरिफ में सिक्योरिटी मनी के रूप में 81100 रुपये जमा कर दिया था,जिसकी वापसी के लिए आवेदन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल चाईबासा जाकर वहां के हेड क्लर्क (बड़ा बाबू) शंभू कुमार से संपर्क किया।पैसे वापसी के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये घूस मांगा।वे रिश्वत नहीं देना चाहते थे. जांच में एसीबी ने इस मामले को सही पाया।इसके बाद उसे रिश्वत लेते टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।एसीबी, जमशेदपुर का 2023 में ये चौथा ट्रैप था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झारखण्ड ने दूसरी कार्रवाई पलामू में की। पलामू एसीबी की टीम ने विश्रामपुर नगर परिषद के प्रधान सहायक अनिल कुमार व आदेशपाल जितेंद्र बहेलिया को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी अनिल कुमार ने किसी कार्य के लिए पीड़ित से 10 हजार रुपए की मांग की थी।इसके बाद पीड़ित ने इस बात की जानाकारी एसीबी को दी थी।जांच में मामला सही पाये जाने पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल कुमार को 10 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखण्ड ने तीसरी कार्रवाई खूंटी में की। एसीबी राँची की टीम ने खूंटी तहसील कार्यालय के राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद बिहारी दास को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है।किसी कार्य के लिए आरोपी ने पांच हजार रुपये घूस की मांग की थी।इसके बाद पीड़ित ने इस बात की जानाकारी एसीबी को ।एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 5000 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।