Jharkhand:डीजीपी पहुँचे घोर नक्सल प्रभावित गांव,ग्रामीणों के साथ जनता दरबार लगाया और समस्याओं से अवगत हुए,ग्रामीणों के बीच धोती,साड़ी समेत अन्य सामग्री बांटे
सरायकेला।झारखण्ड के गांव की समस्या का हाल जानने डीजीपी पहुँचे सरायकेला जिले में घोर नक्सल प्रभावित गाँव।आज शनिवार को पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा के द्वारा सरायकेला-खरसंवा जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा,कँदराकुटी, अरहँगा, ईचाडीह, सुलाईडीह,जनालाम बारीडीह,आदि ग्रामो के आम ग्रामीनो के साथ जनता दरबार किया गया और आम ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और नोट किया।ये कार्यक्रम कोविड शर्तो एवं निर्देशो का पालन सुनिश्चित करते हुए ग्राम रायजामा मे किए गए,जहाँ सोशल डिस्टैन्सिन्ग सुनिश्चित करने हेतु जमीन पर गोल घेरों की मार्किन्ग करते हुए आम ग्रामीणों को अलग-अलग बैठाया गया ।गंव। आज को शुलखंड श्रीनिरज के सिंचन के क्षेत्र केला-खराब जिला के क्षेत्र क्षेृजामा, कंदराकुटी, अरहगाँ, चाडीहं, चाडिह सुहागाँव जनाल वैद्य,आदि ग्रामो के आम ग्रामीनो के साथ जन सामान्य की श्रेणी में आया और नोट किया गया। ये कार्यक्रम विज्ञान और डायरेक्शन का सिद्धांत ग्राम रायजामा किया गया था, जन सामाजिक डिजीन्सिन्ग सिस्टम सिस्टम पर आधारित थी। अलग-अलग अलग-अलग अलग-अलग तरह के लोग इस तरह के मौसम वाले होते हैं।
जनता दरबार में आम ग्रामीणों ने गोमियाडीह, कुबासल, ईचाडीह, सुलाईडीह, कुचाई, खरसांवां,
आदि गाँव मे जाने के लिए सड़को की खराब हालत और पुल नही होने की समस्या, चिकित्सा एवं शिक्षा की व्यवस्थाएं अपने गांवों मे नही होकर दूर स्थित स्थानो पर होने,पेयजल एवं कृषि के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने,चेक डैम एवं चापाकल की मांग,मोबाइल नेटवर्क नही होने,आदि समस्याओं से पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा को अवगत कराया गया।
इन समस्याओं का समाधान संबंधित विभागो से समन्वय कर शीघ्र कराया जायगा।तत्पश्चात पुलिस के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा द्वारा आम ग्रामीणों के बीच साडी,धोती,कॉपी,एवं कलम का वितरण किया गया और विभिन्न फुटबॉल टीमो को पूरे टीमो के लिए जर्सी,पैन्ट,फूटबॉल आदि भेंट किए गए।
तदोपरान्त पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मे स्थापित पुलिस कैम्प की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
इन सभी कार्यक्रमो में अपर पुलिस महानिदेशक,विशेष शाखा, झारखण्ड श्री मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक,अभियान श्री अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक,सी०आर०पी०एफ० श्री बनर्जी, पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसंवा,मो० अर्शी, आदि वरीय पदाधिकारीगण पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड का सहयोग किए।
इसके बाद पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड श्री नीरज सिन्हा द्वारा चाइबासा में उपरोक्त वरीय पदाधिकारियो के अलावा पुलिस उपमहानिरीक्षक,कोल्हान श्री राजीव रंजन,उपायुक्त,पश्चिमी सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम श्री अजय लिण्डा, तथा केन्द्रीय बलों के वरीय पदाधिकारियो के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था के संबंध मे समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।