देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 991 नए मामले, कोरोना संक्रमितों की 15 हजार के करीब पहुंची

नई दिल्ली/राँची। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14 हजार 378 हो चुकी है. महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3200 के पार पहुंच गया है. इनमें मुंबई में मरीजों की तादाद 2 हजार के पार है. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार जा चुकी है. उधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना (COVID-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल झारखण्ड के लिए राहत की खबर यह है कि यहां अब तक केवल 32 कोरोना संक्रमित मरीज ही मिले हैं. जिनमे से दो की मौत हो चुकी है।

झारखण्ड में शुक्रवार देर शाम कोरोना संक्रमण के तीन और नए मामले सामने आए थे. राँची के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से शुक्रवार शाम तीन नए मरीज के मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 32 हो गई है. सबसे ज्यादा 17 संक्रमित मरीज राँची में है. राँची मे 2 आजाद बस्ती में रहते थे कुछ महीने पहले हिंदपीढ़ी में जाकर रह रहा था. शुक्रवार शाम राँची से मिले तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से कोरोना पॉजिटीव एक महिला ने 15 अप्रैल को सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दी. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों पति पत्नी पॉजिटिव पाया गया है. 17 राँची, 9 बोकारो, 2 हजारीबाग, 1 गिरिडीह, 1 कोडरमा, 1 सिमडेगा और 1 धनबाद से है।इसमे राँची के एक और बोकारो के एक कि मौत हो गई है।