Ranchi:नकली पिस्टल दिखा कर सड़कों पर लूटपाट करने वाला 7 अपराधी गिरफ्तार,जिसमें दो नाबालिग शामिल है।

राँची।राजधानी के ग्रामीण इलाकों में सड़क पर आने जाने वाले वाहनों और सुनसान सड़कों पर राहगीरों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का राँची पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह के दो नबालिग सदस्यों सहित 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपरधियो के पास से पुलिस एक नकली पिस्टल सहित लूट के कई मोबाइल बरामद किए है।शुक्रवार को ये जानकारी एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। यह अपराधी पहले बाइक की चोरी किया करते थे और फिर उसी से लूट कांड को अंजाम देने के लिए जाते थे।एसएसपी ने कहा कि खलारी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात एक दर्जन की संख्या में अपराधियों ने राय-बुढ़मू रोड से गुजरने वाले ट्रकों, ट्रैक्टर के ड्राइवर और कई राहगीरों से हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की थी। मामले में पुलिस को जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक सभी अपराधी मौके से फरार हो गए थे। फरार होने के दौरान अपराधियों ने एक बाइक मौके पर ही छोड़ दिया था।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खलारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इसी बीच टीम को यह सूचना मिली कि सभी अपराधी किसी और लूट की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो नाबालिग सहित सात अपराधियों को मौके से ही धर दबोचा।गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार गंझू राहुल सिंह ,बसंत करमाली,केवल कुमार गंझू ,कालेश्वर गंझू और दो नाबालिग शामिल हैं।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वे लोग नकली पिस्टल के बल पर लूटपाट किया करते थे।