Jharkhand:डीजीपी के आदेश पर एटीएस में पदस्थापित किए गए 18 सब-इंस्पेक्टर और एएसआई

राँची।झारखण्ड के डीजीपी के आदेश पर झारखण्ड एटीएस में विभिन्न जिला के 18 सब इंस्पेक्टर और एएसआई को पदस्थापित किया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना डीआईजी कार्मिक के द्वारा जारी कर दी गई है।संबंधित जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है इन पुलिस पदाधिकारियो को तत्काल प्रभाव से विरमित करते हुए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराए।

11 सब इंस्पेक्टर को एटीएस में किया गया पदस्थापित

अभिषेक कुमार सिंह:राँची
प्रेमलता कुमारी: सराइकेला
रोहित कुमार कालिंदी: पलामू
संदीप बाधवार: धनबाद
रंजीत कुमार लिंडा: हजारीबाग
विरेंद्र कुमार रविदास: देवघर
अमृत प्रताप टेटे: धनबाद
रोशन बारा: धनबाद
अरविंद रविदास: हजारीबाग
मंगल हेंब्रम: जमशेदपुर
समीर भगत: राँची

सात एएसआई को एटीएस में किया गया पदस्थापित

कुमार रामजनम: स्पेशल ब्रांच राँची.

मनोज कुमार शर्मा: स्पेशल ब्रांच राँची.

लोकेश कुमार गोप: सरायकेला

अहमद अली अंसारी: स्पेशल ब्रांच राँची.

लालू कुमार शर्मा: चाईबासा

राज नारायण सिंह: देवघर

error: Content is protected !!