धनबाद:कतरास में जोरदार धमाके की आवाज के साथ धंसी जमीन, लोगों में फैली दहशत….

कतरास।झारखण्ड के धनबाद जिले में कतरास के गोविंदपुर क्षेत्र के आगरडीह में गुरुवार की रात जोरदार धमाके की आवाज के साथ जमीन धंस गई है।जानकारी के मुताबिक इस घटना में जोगिया देवी नामक महिला के घर पर दरार पड़ गयी।इससे यहां रह रहे करीब 100 लोग सकते में आ गये. जमीन धसने के डर से सभी लोगों ने जमुआ पंचायत सचिवालय में रात गुजारी। शुक्रवार की सुबह भी चारो तरफ दरारें पड़ गयी। यहां 18 घर बीसीसीएल के बने धौड़ा में अवैध रूप से रहते है।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सुबह से ही अपने घर का सामान निकाल कर दूसरे जगह जा रहे है। यहां लगातार भू धसान की घटना घट रही है।यह इलाका डेंजर जोन के रूप में चिन्हित है। इससे पहले डेढ़ माह पहले भी भू धसान के साथ गैस का रिसाव हुआ था।तब से प्रबंधन नोटिस के साथ प्रचार कर लोगो को हटने की अपील कर रही है।लोगो ने प्रबंधन से पुर्नवास की मांग की है। प्रबंधन का कहना है कि यह इलाका पूरी तरह से डेंजर जोन में है,असुरक्षित जगह है। लोगो को कई बार हटने को कहा गया है। लेकिन लोग नहीं सुन रहे है।