गुमला के घाघरा में धान कुटाने के दौरान महिला का सिर धड़ से हुआ अलग,मशीन में शॉल फंस जाने से हुआ हादसा…

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।बताया जाता है कि महिला का सिर धड़ से अलग हो गया है।यह घटना थाना क्षेत्र के टोटाम्बी केन टोली निवासी नईहरी देवी 40 वर्ष धान कूट वाले मशीन में फस जाने से नईहरी देवी की सर धड़ से अलग हो गई।उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8:00 बजे धान कूटने वाली मशीन को अपने घर के पास धान कूटवाने के लिए बुलाया था।मृतक महिला ने टीन से धान को मशीन में डाल रही थी मृतक शॉल ओड़ी हुई थी।शॉल मशीन में फंसी गई एवं देखते ही देखते महिला का सर धड़ से अलग हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत घाघरा थाना को दिया सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी,एसआई अभिषेक कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया एवं मामले की जांच में जुटी पुलिस।वहीं मौके पर पहुँचे मुखिया विनोद उरांव ने कहा कि लापरवाही के कारण यह घटना घटी है,सभी ग्रामीण सतर्क होकर धान कूटाऐ।इधर सुबह सुबह महिला की इस तरह मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।

रिपोर्ट:पंकज कुमार,घाघरा