धनबाद:अमरूद तोड़ने के दौरान पेड़ से नीचे निर्माणाधीन पिलर पर 12 वर्षीय बालक गिर गया,तीन रॉड बच्चे के शरीर में घुस गया

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के गोविंदपुर के आसनबनी में एक बालक के शरीर मे सरिया घुस गया।बालक की हालत नाजुक बनी है।बताया जा था है को आसनबनी निवासी पोरेनाथ हेंब्रम का 12 वर्षीय बेटा विकास हेंब्रम अमरूद तोड़ने के दौरान पेड़ से नीचे निर्माणाधीन पिलर पर गिर गया।शुक्रवार की दोपहर 12 बजे हुई घटना में पिलर के लोहे का रॉड बच्चे के शरीर में तीन जगहों से आर-पार हो गया। घटना के बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम सर्जरी कर बच्चे के शरीर में फंसे रॉड को निकालने की कोशिश की और रॉड निकाला गया है।परंतु बच्चे की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि बच्चा पिलर के ठीक ऊपर पेड़ की डाली पर चढ़कर अमरूद तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह नीचे पिलर पर गिर गया। घटना में पिलर के लोहे का रॉड बच्चे के दाहिने कंधे से और दूसरी पीठ से आर-पार हो गया। रॉड आर-पार होने के बाद बच्चे की जांघ में घुसकर दूसरी तरफ से निकल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में रॉड कटर से काटकर बच्चे को पिलर से अलग किया और उसे लेकर तुरन्त मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इमरजेंसी में डॉक्टरों की टीम सर्जरी कर बच्चे के शरीर में फंसे रॉड को बाहर निकाला है।

error: Content is protected !!