गिरिडीह:मवेशी लदा वाहन रोका तो तस्करों ने पुलिस पर चढ़ाने का किया प्रयास,वाहन पलटने से आठ मवेशी की मौके पर मौत….

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिला पुलिस गोवंश तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।शुक्रवार को तड़के डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र के तुरी टोला के समीप पुलिस ने नाका बनाकर वाहनों की सघन जाच कर रही थी। इसी क्रम में कोलकाता की ओर तेज गति से जा रहे मवेशी लदे वाहन संख्या डब्ल्यूबी 39सी 1909 को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। यह देख गोवंश तस्करों ने पुलिस पर वाहन चढ़ाते हुए भागने की कोशिश की। इस दौरान वाहन पलट गया।इस घटना में ट्रक पर लदे 17 मवेशियों में से 8 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। चालक और खलासी भागने में सफल हो गए। इसी बीच पीछे से आ रहे पशु लदे दो कंटेनर बीआर 02जीसी 4662 और एनएल 01एल 3166 को रोकर दोनों वाहनों के चालक-खलासी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पकड़कर थाने ले गई।वहीं, तीनों वाहनों पर लदे क़रीब 100 मवेशियों को उतारकर मधुबन गोशाला को सौंप दिया।हालांकि कन्टेनर में भी कई पशुओं की मरने की जानकारी है। वहीं, पशु चिकित्सक बुलाकर मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया गया।

एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए छापेमारी अभियान में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार व अन्य जवान शामिल थे।ज्ञात हो कि गोवंश तस्कर बिहार से पशुओं को ट्रकों व कंटेनर में लोडकर पश्चिम बंगाल भेजते हैं।