कर्ज चुकाने के महिला ने एक बच्ची की हत्या कर दी,गले का चेन और कान की बाली ले ली….

पाकुड़।फरक्का में बंधन बैंक का कर्ज चुकाने के लिए एक महिला ने पड़ोस की बच्ची की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि सवा साल की बच्ची ने सोने की बाली और चांदी का माला पहना हुआ था।यह मामला मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र के सिकदारपुर गांव का है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिकदारपुर गांव की नायेजा बीबी ने बंधन बैंक से कर्ज लिया था, जिसे वह चुका नहीं पा रही थी। उसके पड़ोस में सवा साल की बच्ची सहना खातून कान में सोने की बाली और गले में चांदी की माला पहना करती थी।नाजा बीबी सोना और चांदी का सामान बेच कर अपना कर्ज उतारने के इरादे से शुक्रवार को सहना खातून के घर पहुंची। इस दौरान सहना की मां सीमा बीबी घर पर मौजूद थी, लेकिन सहना को अपने घर ले जाते हुए देखने बाद भी सीमा ने कुछ नहीं कहा। पड़ोस की महिला होने के कारण उसे ले जाने दिया। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं आयी तो खोजबीन की जाने लगी। लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। खबर गांव में फैल गयी।बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने जब महिला नायेजा बीबी पर दवाब बनाना शुरू किया तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।महिला ने बताया कि उसका सोने की बाली और चांदी की माला को निकालने के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया।मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। इसके बाद पुलिस ने सिकदारपुर गांव पहुंच कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।समशेरगंज थाना प्रभारी सुमित विश्वास ने बताया कि पुरानी सिकदारपुर गांव में एक महिला ने कर्ज चुकाने के लिए पड़ोस की बच्ची की हत्या कर दी है महिला ने बच्ची की हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया है।शव की तलाश की जा रही है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।