बूचड़खाना ले रहा था गौवंशीय पशुओं से लदा पिकअप,रात 1.30 बजे पुलिस ने पकड़ा, पुलिस के सामने चालक हुआ फरार….

–वाहन के मालक नौशाद आलम व अन्य के विरुद्ध चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज, पिकअप में ठूस ठूस कर भरे थे मवेशी

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना की पुलिस ने गौवंशीय पशुओं से लदा एक पिकअप वैन को पकड़ा जो पशुओं को लेकर बूचड़खाना जा रहा था। पिकअप में 11 गौवंशीय पशु ठूस ठूस कर लदे हुए थे। इस मामले में चुटिया थाना की पुलिस ने पिकअप के मालिक नौशाद आलम व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। घटना 14 मई की रात 1.30 बजे की है। चुटिया थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच01ईएक्स0263 है वह लोअर चुटिया रेलवे क्रासिंग के पास एक्सीडेंट कर गई है। जिसमें मवेशी ठूस ठूस कर भरे हुए है। यह भी सूचना मिली थी सभी पशुओं को बूचड़खाना में ले जाया जा रहा था। इसी सूचना पर जब चुटिया थाना की पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि पिकअप वहां खड़ी है। गाड़ी का चालक भी उस वक्त वहीं खड़ा था। लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा।वहीं चुटिया थाना की पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया। पिकअप में तिरपाल बंधा था। जिसके अंदर 11 मवेशी थे। पुलिस को पिकअप को जब्त किया और थाने लाई। मवेशियों को पिकअप से उतारा गया और उन्हें सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। इस मामले में चुटिया थाना में पिकअप के मालिक व अन्य के विरुद्ध भादवि की धारा 414 व झारखण्ड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिषे अधिनियम 2005 की धारा 12 व 11 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।