Breaking:राँची पुलिस के समक्ष सरेंडर कर चुके पांच लाख ईनामी नक्सली बोयदा को लेकर एनआईए की टीम नामकुम थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है

राँची।राँची पुलिस के समक्ष सरेंडर कर चुके पांच लाख ईनामी नक्सली बोयदा पाहन के निशानदेही पर एनआईए छापेमारी कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम बुधवार को जिले नामकुम थाना क्षेत्र के गरुड़पीढ़ी,हेसोपीढ़ी, बारेगांडा,जोगी टोली नीम टोली, कूदागाढ़ा, फतेहपुर, लाली पंचायत में छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है एनआईए ने राँची,खूंटी और सरायकेला जिले के लिए आतंक का पर्याय पांच लाख के इनामी नक्सली बोयदा पाहन को एनआईए ने छह दिनों के लिए रिमांड पर ले लिया है। बताया जा है कि रिमांड के दौरान बोयदा पाहन ने कई अहम जानकारी उपलब्ध कराने की सूचना है। जिसके आधार पर एनआईए छापेमारी कर रही है। जिन भाकपा माओवादी नक्सली को एनआईए ने रिमांड पर लिया है उसमें पांच लाख का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर बोयदा पाहन, जीतराय मुंडा और सोमा सरदार शामिल है।तीनों माओवादियों को छह दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है. इस दौरान एनआईए ब्रांच राँची और रायपुर की टीम पूछताछ करेगी।

error: Content is protected !!