दो बच्चों की माँ ने पड़ोसी युवक से शादी कर ली,प्रेमी के घर में दुल्हन बनकर घुसने के लिए हाइवोल्टेज ड्रामा..प्रेमी के परिजनों ने घर में घुसने नहीं दिया..

डेस्क टीम:
बिहार के भागलपुर में दो बच्चों की माँ ने अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से शादी कर ली।इस शादी की चर्चा इलाके में हो रही है।बताया जाता है कि विवाह के बाद जब लड़का दुल्हन लेकर अपने घर पहुंचा तो उसके परिजनों ने इस शादी को मंजूरी नहीं दी और दोनों को मारपीट कर घर से भगा दिया। इसके बाद दोनों घर के दरवाजे पर ही धरना देकर बैठ गये।रातभर घर के बाहर बैठे रहे जब सुबह तक दोनों के लिए घरवालों ने दरवाजे नहीं खोले।वहीं दोनों के हाइवोल्टेज ड्रामे को देखने लोगों की भीड़ जुटी रही।

खबर के अनुसार दो बच्चे की मां 35 वर्षीय कंचन कुमारी ने घोघा थाना अंतर्गत जानीडीह पंचायत स्थित जानीडीह दक्षिण में अपने पड़ोस में ही रहने वाले राकेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र दीपक सिंह से मंदिर में सोमवार रात विवाह रचा लिया। विवाह के बाद जब दोनों घर घुसने लगे तो दीपक के परिजनों ने दोनों को मारपीट कर भगा दिया। इस घटना के बाद दोनों दरवाजे पर ही धरना देकर बैठ गये। रात तक दोनों वहीं जमे रहे।मंगलवार सुबह दोनों पास में ही कहीं गये।दोनों की मांग है कि उन्हें घर में एंट्री दी जाए और रहने दिया जाए।

बताते चलें कि महिला मुंगेर की रहने वाली है और दस साल पहले उसकी शादी जानीडीह निवासी स्व कमलेश्वरी राय के पुत्र प्रमोद राय से हुई थी।कंचन ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति का पहले से ही किसी और के साथ अवैध संबंध था। वह कमाती थी और पति बैठकर खाता था।विरोध करने पर मारपीट करता था।महिला ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले दीपक सिंह से उसे पिछले एक साल से प्रेम था और उन लोगों ने सोमवार शाम को मंदिर में शादी कर ली। कंचन व दीपक ने बताया कि वो दोनों बच्चों के साथ आजीवन रहने को तैयार हैं।इधर शादी की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी। कंचन व दीपक ने कहा कि हम अपने घर में घुसकर रहेंगे।मुख्य दरवाजे पर अनवरत धरना पर बैठे रहेंगे।बता दें कि दोनों बच्चे अपने पिता के संग ही रह रहे हैं।

error: Content is protected !!