राँची में कार्रवाई शुरू,गोंदा थाना पुलिस ने किया लाउडस्पीकर जब्त,हुई प्राथमिकी दर्ज…..

                                                                                

राँची।झारखण्ड हाईकोर्ट के आदेश के बाद राँची पुलिस ने रात 10 बजे के बाद बज रहे लाउडस्पीकर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। गोंदा थाना की पुलिस ने 10 फरवरी को गश्ती के दौरान धवन नगर में रात 10 बजे के बाद बज रहे लाउडस्पीकर को ना सिर्फ जब्त किया है। इस संबंध में गोंदा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि धवन नगर में आकाश मिंज के घर में आशीष जायसवाल द्वारा साउंड बाक्स में तेज आवाज में गाना रात 11 बजे के बाद बजाया जा रहा था। जिसे बंद करने का आग्रह पहले किया गया। लेकिन उसने साउंड बाक्स बंद करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने साउंड बाक्स, एम्पली फायर मशीन सहित अन्य सामान पुलिस ने वहां से जब्त कर लिए।पुलिस की ओर से आग्रह किया गया है कि रात 10 बजे के बाद साउंड बाक्स व लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में गाना नहीं बजाया जाए अन्यथा उनपर कार्रवाई तो होगी ही उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।