डीजीपी ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,कहा-अवैध माइनिंग और नशे के कारोबार पर लगाएं लगाम,साइबर अपराध पर करें फोकस….
राँची।डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी स्थिति में अवैध माइनिंग पर रोक लगाएं। उन्होंने झारखण्ड में बढ़ते मादक पदार्थों के बाजार को नियंत्रित करने की बात अधिकारियों से कही। इस बैठक में उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में साइबर अपराध जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें रोकने की सख्त जरूरत है। इसके लिए उन्होंने डायल 1930 को मजबूत करने तथा उस पर आने वाले कॉल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निपटाने पर जोर दिया। बैठक में उन्होंने जिले के पुलिस के मुखिया स्पष्ट निर्देश दिया कि अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न अपराधों के मामले बड़ी संख्या में लंबित हैं। लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाएं।
बैठक में पुराने लंबित कांडों, राज्य में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध, साइबर क्राइम, अवैध शराब के कारोबार, पोस्को एक्ट सहित तमाम विषयों पर जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की।
संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई
बैठक में सबसे पहले अपराध अनुसंधान विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। जहां उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिए। डीजीपी अजय कुमार सिंह ने राज्य में लंबित वारंट/कुर्की,पुराने लंबित कांडों, पोक्सो एक्ट, हत्या, मानव तस्करी, साईबर अपराध, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध उत्खनन एवं अनुसूचित जाति / जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम पर चर्चा की। जहां उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में लंबित वारंट / कुर्की मामलों को जितनी जल्दी हो निपटाएं। संगठित आपराधिक गिरोहों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने पुराने लंबित काण्डों एवं राज्य में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध तथा बलात्कार, पोक्सो एवं महिला उत्पीड़न के काण्डों का त्वरित गति से निष्पादन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में डायन प्रथा जैसे कुरूतियों को दूर करने के लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
अफीम तस्करों के खिलाफ कितनी हुई कार्रवाई?
डीजीपी अजय कुमार सिंह ने अधिकारियों से पूछा कि अफीम की खेती को नष्ट करने और उसे पूरी तरह रोकने के लिए क्या रोडमैप बनाया है। साथ ही उन्होंने अवैध शराब को रोकने के लिए की गई कार्रवाई, इससे संबंधित कांडों की संख्या, अवैध शराब से संबंधित गिरफ्तारी, देशी एवं अन्य शराब की बरामदगी तथा अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए भी कई निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीजीपी द्वारा साईबर अपराध पर लगाम लगाने हेतु चर्चा की गई। उन्होंने आगामी श्रावणी मेले को लेकर हो रही कठिनाई और दूसरी परेशानियों की जानकारी ली। कहा कि विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखें।
आधारभूत सुविधाओं के लिए मुख्यालय को लिखें
बैठक में आइजी प्रोविजन ने जिलों में पुलिस के आधारभूत संरचनाओं से अवगत कराया। जिस पर कहा गया कि महिला / पुरुष बैरक, नवीन थाना भवन, पिकेट्स, टीओपी के नव-निर्माण / मरम्मति एवं अन्य कार्यों के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजें। इन चीजों पर पुलिस मुख्यालय स्तर से कार्रवाई की जाएगी।